PMEGP उद्योग लिस्ट pdf देखे, पायें सरकार से 50 लाख तक लोन, 35% माफ़ करेगी सरकार, ऐसे करो अप्लाई

WhatsApp Group ज्वाइन करे Join Now
Telegram Group Join Now
PMEGP उद्योग लिस्ट pdf

PMEGP उद्योग लिस्ट pdf : यदि कोई व्यक्ति अपना व्यवसाय शुरू करना चाहता है परंतु उसके पास पैसे की व्यवस्था नहीं है, तो ऐसे में वह प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ( PMEGP ) से लोन प्राप्त कर सकता है। PMEGP एक क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी स्कीम है जिसे MSME मंत्रालय द्वारा शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों मैं रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इस लेख में इस योजना PMEGP Loan Documents

PMEGP उद्योग लिस्ट Pdf के बारे में सारी जानकारी दी गई है, जैसे लोन के लिए पात्रता सब्सिडी, लागू ब्याज दरें पीएमईजीपी की ऑफिशल वेबसाइट, लोन हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, ऑफलाइन आवेदन कैसे करें, एप्लीकेशन स्टेटस चेक कैसे करें, PMEGP उद्योग लिस्ट pdf Download और बाकी सारी जानकारी इस लेख में दी गई है पूरा लेख जरूर पड़े।

PMEGP उद्योग लिस्ट pdf Download

PMEGP के अंतर्गत आने वाले सभी उद्योगों की लिस्ट इस PDF File के अंदर दी गई है। आप इस PDF File को डाउनलोड कर देख सकते हैं।

PMEGP उद्योग लिस्ट

कृनि आधाररत खाद्य प्रसंस्करण उद्योग :

  • बेकरी उत्पाद
  • बेदाना/रेनजन उद्योग/बीज प्रसंस्करण
  • काजू/नचरौंजी प्रसंस्करण(ड्राई फ्रू र्)
  • पशु आहार
  • चारोली बनाना
  • नाररर्ल एवं सुपारी उत्पाद
  • दनलर्ा मेककंग
  • फल एवं वनस्पनत प्रसंस्करण
  • घानी तेल उद्योग इत्यादि |

PMEGP Loan Scheme

PMEGP Loan Scheme के द्वारा सरकार बेरोजगार युवाओं को उनका अपना व्यापार शुरू करने के लिए 20 लाख रुपए से 50 लाख रुपए तक का लोन दे रही है। व्यापार शुरू करने के लिए 5% से 10% तक की लागत आपको देना पड़ेगा 15% से 35% तक सरकार की ओर से सब्सिडी आपको दी जाएगी और बाकी रकम आपको बैंक या किसी अन्य लोन संस्था से लोन के रूप में दिया जाएगा। 20 लाख रुपए सर्विस यूनिट के लिए प्रोजेक्ट कॉस्ट रखी गई है, और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए 50 लाख रुपए तक रखी गई है।

इस योजना के माध्यम से आप घर बैठे अपना व्यापार चालू करने के लिए या पहले से चल रहे व्यापार को गति प्रदान करने के लिए से लोन प्राप्त कर सकते हैं। सरकार द्वारा इस योजना के तहत लाभार्थियों को सब्सिडी भी दी जाएगी। दी जाने वाली सब्सिडी 15% से 35% तक होगी।

ब्याज दरअलग-अलग बैंक व लोन संस्थानों पर निर्भर करती है
आय न्यूनतम 18 वर्ष
अधिकतम प्रोजेक्ट कॉस्टमैन्यूफैक्चरिंग यूनिट के लिए ₹25 लाख
सर्विस यूनिट के लिए ₹20 लाख
प्रोजेक्ट पर सब्सिडी 15% से 35%
योग्य आवेदकबिज़नेस मालिक, संस्थान, स्वयं सहायता समूह, चैरिटेबल ट्रस्ट एवं को-ऑपरेटिव सोसाइटी
शैक्षणिक योग्यताकम से कम 8वीं पास
योजना में आवेदनऑनलाइन / ऑफलाइन
PMEGP Loan Documents
PMEGP उद्योग लिस्ट pdf

PMEGP Loan Documents ( pmegp ऋण दस्तावेज )

PMEGP Loan ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक है :

  • आवेदक का एप्लीकेशन फॉर्म
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का मूल निवासी प्रमाण पत्र और पहचान पत्र
  • आवेदक का आधार कार्ड, पैन कार्ड और आठवीं पास का रिजल्ट
  • आवेदक का स्पेशल कैटिगरी का सर्टिफिकेट (केवल जरूरी हो तो)
  • आवेदक का (EDP) उद्यमी विकास कार्यक्रम प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट
  • आवेदक का sc/st/obc/अल्पसंख्यक/पूर्व सैनिक/ पीएचसी सर्टिफिकेट
  • आवेदक के पास यदि कोई अकादमी और टेक्निकल कोर्स का सर्टिफिकेट हो तो
  • आवेदक का बैंक या लोन संस्थान द्वारा जरूरी अन्य दस्तावेज

PMEGP Loan के लिए पात्रता

  • आवेदक की उम्र 18 साल से अधिक होना जरूरी है |
  • आवेदक का आधार उद्योग होना जरूरी है |
  • व्यवसाय के लिए ली गई जमीन पर कोई बेनिफिट नहीं दिया जाएगा |
  • आवेदक के पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है जो कि नीचे दि गई लिस्ट में बताए गए हैं।

PMEGP उद्योग लिस्ट pdf योग्य संस्थान

  • उद्यमी और बिज़नेस मालिक
  • चैरिटेबल ट्रस्ट और स्वयं-सहायता समूह 
  • को-ऑपरेटिव सोसायटी

नोट: इस लोन का लाभ लेने के लिए कोई आय सीमा निश्चित नहीं की गई है। यह लोन केवल नए व्यापार के लिए दिया जाता है। यह किसी अन्य सरकारी योजना के तहत मौजूदा व्यवसायों के लिए उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा कोई भी व्यापार जिसे अन्य योजना के तहत सब्सिडी या बेनिफिट मिला है वह PMEGP LOAN के लिए योग्य नहीं है।

PMEGP Loan के तहत सब्सिडी

लाभार्थी श्रेणियाँलाभार्थी का हिस्सा (कुल प्रोजेक्ट का)सब्सिडी दर (सरकार से) – शहरीसब्सिडी दर (सरकार से) – ग्रामीण
सामान्य10%15%25%
विशेष5%25%35%

PMEGP Loan के तहत लागू ब्याज दरें

PMEGP LOAN एसबीआई (state bank of India), बैंक ऑफ़ इंडिया, बैंक ऑफ़ बड़ोदा, केनरा बैंक जैसी अन्य बैंक या संस्थाओं द्वारा दिया जाता है। योजना के तहत दिए गए लोन पर लगने वाली ब्याज दरें बैंक या लोन देने वाली संस्था पर निर्भर करती है। यह अलग-अलग हो सकती है, और यह आवेदक की प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर, भुगतान की क्षमता, व्यापार कितने सालों से चल रहा है, और कुल प्रोजेक्ट कॉस्ट पर निर्भर करती है।

PMEGP Official Website

PMEGP offical website link https://www.kviconline.gov.in/pmegp.jsp यह दिया गया है। इस पोर्टल पर जाकर आवेदक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा करके PMEGP रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं | PMEGP लोन हेल्पलाइन नंबर 1800 3000 0034

PMEGP Loan Scheme हेतु ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

PMEGP लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन बेहद आसान है, अपनी सारी जानकारी लेकर बैठ जाइए और हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना आवेदन निम्नलिखित स्टेप के अनुसार भरिए। आवेदन को सबमिट करने से पहले आपके द्वारा भरे गए जानकारी सटीक हो एवं सही-सही जानकारी और दस्तावेज आपने अपलोड किए हो। इस बात की पुष्टि अवश्य करें|

  • स्टेप 1: ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए PMEGP की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
  • स्टेप 2: ऑनलाइन PMEGP आवेदन पत्र भरने के लिए दिशानिर्देशों का पालन करें और सभी आवश्यक जानकारी भरें|
  • स्टेप 3: सभी जरूरी जानकारी भरने के बाद जानकारी सेव करने के लिए ‘सेव एप्लिकेंट डेटा’ पर क्लिक करें|
  • स्टेप 4: अपना डेटा सेव करने के बाद आपको आवेदन पत्र को अंतिम रूप से जमा करने के लिए सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे|
  • स्टेप 5: PMEGP उद्योग लिस्ट pdf आवेदन जमा होने के बाद आवेदक का आईडी नंबर और पासवर्ड उसके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।

PEMPG Loan के लिए ऑफलाइन अप्लाई कैसे करें

  • स्टेप 1: एप्लीकेशन फॉर्म  में आवश्यक जानकारी भरें|
  • स्टेप 2: सारी जानकारी भरने के बाद आवेदन को ड्राफ्ट के रूप में सेव कर लें|
  • स्टेप 3: एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंटआउट लें
  • स्टेप 4: आवेदन पत्र का प्रिंटआउट नजदीकी बैंक में जमा करें।
  • स्टेप 5: संबंधित बैंक द्वारा आवश्यक सभी औपचारिकताएं पूरी करें।

PMEGP Loan एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें?

  • स्टेप 1:  PMEGP की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
  • स्टेप 2: ‘Login Form for Registered Applicant’ पर क्लिक करें
  • स्टेप 3: अपनी आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और लॉग-इन पर क्लिक करें
  • स्टेप 4: अंत में आपको ‘View Status’ पर क्लिक करना होगा।

Read More :

Small Cash Loan on Aadhar Card : घर बैठे आधार कार्ड से लोन लें मात्र 5 मिनट में, जाने कैसे?

प्रश्न. PMEGP लोन कितने समय में मिल जाता है?

लगभग 16 दिनों का ट्रेनिंग प्रोग्राम पूरा होने के बाद, बैंक/ लोन संस्थान PMEGP के तहत लगभग 2 महीने के अंदर लोन राशि प्रदान कर सकते हैं।

पीएमईजीपी लोन स्कीम क्या है?

PMEGP एक क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी स्कीम है जिसे MSME मंत्रालय द्वारा शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों मैं रोजगार के अवसर प्रदान करना है

क्या लोन राशि के इस्तेमाल पर कोई दिशा-निर्देश हैं?

PMEGP Loan के लिए आवश्यक है कि मार्जिन मनी लॉक होने के बाद कार्यशील पूंजी व्यय कम से कम 3 साल में एक बार नकद क्रेडिट सीमा के बराबर होना चाहिए। साथ ही, यह स्वीकृत सीमा के उपयोग का 75% से कम नहीं होना चाहिए।

इस वेबसाइट के फाउंडर सुभाष प्रजापति अनुभवी कंटेंट क्रिएटर है। इन्हें अलग-अलग विषयों का अनुभव है, वर्तमान में यह sarkariloanyojana.in पर अपनी सेवाएं प्रदान करके सरकारी योजना, नौकरी, लोन जैसे सम्बन्धित विषयों पर लिखते हैं। लेखन मे इन्हें 6 वर्षों से अधिक का अनुभव है। सुभाष प्रजापति यह सुनिश्चित करते है की समस्त जानकारी सटीक एवं सही हो।

8 thoughts on “PMEGP उद्योग लिस्ट pdf देखे, पायें सरकार से 50 लाख तक लोन, 35% माफ़ करेगी सरकार, ऐसे करो अप्लाई”

Leave a comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon